Search This Blog

Monday, February 13, 2017


उत्तराखण्ड में मतदान के लिये 65 हजार कर्मी तैनात

 आगामी 15 फरबरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग ने 60 हजार से अधिक मतदानकर्मी तैनात कर दिये हैं, जो कि मंगलवार सांय तक प्रदेश के साभी 10,854 मतदान केन्द्रों पर हाजिर हो जायेंगे। इनके अतिरिक्त लगभग 30 हजार सुरक्षाकर्मी भी निष्पक्ष और शातिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करनाने के लिये तैनात कर दिये गये हैं। विभिन्न जिला मुख्यालयों से सोमवार को 2477 पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गयीं ।इन पार्टियों को 1 किमी से लेकर 24 किमी तक पैदल चलना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 2,477 पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गयीं हैं और मंगलवार को 8339 पोलिंग पार्टियांे की अंतिम खेप भी अपने गंतव्य को रवाना होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मतदान पार्टिंयां ऐसे हैं जिन्हें 15 से लेकर 24 किमी तक पैदल चल कर मतदानकेन्द्रों तक पहुंचना है। इनमें पुरौला का कासला,गंगोत्री का जौड़ाव,और पिलंग, बदरीनाथ का डुमक, धनोल्टी का घुड़सालगांव, चकराता का बनियाना, धरचुला का कनार और कपकोट का बोरबलड़ा मतदान केन्द्र शामिल हैं। कुल मिला कर प्रदेश में 38 ऐसे मतदान केन्द्र हैं जो कि 10 किमी से दूर हैं।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा 15 फरबरी के मतदान को निष्पक्ष और निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने के लिये 43416 कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। इसके साथ ही 1329 पीठासीन अधिकारियों और 3768 मतदान अधिकारियों को आरक्षित रखा गया है। कुल मिला कर लगभग 65 हजार कर्मचारी मतदान कराने के लिये तैयार रखे गये हैं। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये राज्यपुलिस के 13 हजार कार्मिकों के अलावा 105 कंपनियां पैरा मिलिट्री की और 13 हजार होमगार्ड हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजसथान से मंगाये गये हैं। प्रदेश में कुल 10854 मतदान केन्द्र हैं।

No comments:

Post a Comment