Search This Blog

Friday, March 31, 2017

आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की।
देहरादून 31 मार्च, 2017
शुक्रवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के पिता जी श्री आनन्द सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री बिष्ट को शाॅल औढ़ाकर सम्मानित किया।

श्री बिष्ट ने मुख्यमंत्री को राज्य की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मुख्यतः पलायन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की समस्याएं शामिल है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री बिष्ट को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा इन समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने राज्य को एक स्थिर सरकार दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के भाई श्री मनेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट श्री दिगम्बर कुकरेती, श्री सुरेश रमोला, श्री कुलदीप नेगी, शैलेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment