Search This Blog

Thursday, October 9, 2025

राइफलमैन मान सिंह चौहान बने ‘कीवी मैन’, कीवी उत्पादन से पा रहे स्वरोजगार

राइफलमैन मान सिंह चौहान बने ‘कीवी मैन’, कीवी उत्पादन से पा रहे स्वरोजगार: -गजा (चम्बा) से डी.पी. उनियाल- विकासखंड चम्बा की ग्राम पंचायत गौंसारी निवासी पूर्व सैनिक मान सिंह चौहान ने सेना से सेवा निवृत्ति के बाद नौकरी की तलाश करने के बजाय कीवी फलोत्पादन को स्वरोजगार का माध्यम बनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत किया है। आज वे क्षेत्र में ‘कीवी मैन’ के नाम से प्रसिद्ध हैं।

No comments:

Post a Comment