गौरा देवी की जन्म शताब्दी: चिपको आंदोलन की प्रणेता को समर्पित मायस्टैम्प और विशेष आवरण जारी: जोशीमठ, 25 अक्टूबर । चमोली जिले के जोशीमठ स्थित रैणी गाँव में चिपको आंदोलन की प्रणेता और पर्यावरण संरक्षण की प्रतीक स्वर्गीय गौरा देवी की जन्म शताब्दी के अवसर पर एक विशेष मायस्टैम्प और आवरण जारी किया गया। गौरा देवी का जन्म 1925 में जोशीमठ के लाता गाँव में हुआ था। विवाह के पश्चात वे
No comments:
Post a Comment