पोखरी मेले में झलकी लोक संस्कृति की छटा ; मेले में आयोजित हुआ सैनिक सम्मेलन: लोकगीतों, नृत्यों और प्रतिभाओं से गूंजा कवि चन्द्रकुंवर बर्तवाल खादी पर्यटन किसान विकास मेला - राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट - पोखरी, 28 अक्टूबर । कवि चन्द्रकुंवर बर्तवाल खादी पर्यटन किसान विकास मेले में इस वर्ष लोक संस्कृति, लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों की ऐसी झलक देखने को मिली, जिसने क्षेत्रीय जनता को गर्व से भर
No comments:
Post a Comment