Search This Blog

Friday, October 31, 2025

मेरा युवा भारत ; युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय परिवर्तन का डिजिटल इंजन

मेरा युवा भारत ; युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय परिवर्तन का डिजिटल इंजन: मुख्य बातें लाखों युवाओं को सशक्त बनाना: 2 करोड़ से अधिक युवाओं और 1.2 लाख संगठनों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए जोड़ा गया है, जो सीखने, नेतृत्व और सेवा कार्य के अवसर प्रदान करता है। साझेदारी से विकास को बढ़ावा: डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन और SOUL के साथ हुए समझौतों (MoUs) से माई भारत 2.0 को एआई तकनीक, मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रशिक्षण जैसी नई सुविधाएं मिलीं। विकसित भारत 2047 की दिशा में: माई भारत 2.0 अब करियर परामर्श, कौशल मानचित्रण और उद्यमिता सहायता को बढ़ाएगा, ताकि युवा भारत के परिवर्तन के केंद्र में रहें। -A PIB FEATURE- भारत आज अपने विकास की एक ऐतिहासिक घड़ी में खड़ा है, जब उसकी 65% आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है और 2047 तक विकसित भारत का सपना सामने है। इस महत्वपूर्ण दौर में, मेरा युवा भारत (MY Bharat) भारत सरकार की एक ऐतिहासिक पहल बनकर उभरा है- एक राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म जो युवाओं को सशक्त बनाकर उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में बदलने के लिए समर्पित है। 31 अक्टूबर 2023 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में लॉन्च हुआ माई भारत तकनीक, सुशासन और जनभागीदारी का एक सशक्त संगम है। यह युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में काम करता है, जो तकनीक आधारित व्यवस्था के ज़रिए युवाओं को सेवा कार्य, अनुभव आधारित सीखने, नेतृत्व

No comments:

Post a Comment