सरकार ने एम2एम सिम स्वामित्व बदलने की नई व्यवस्था लागू की: नई दिल्ली, 29 अक्टूबर । संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) ने मशीन-टू-मशीन (M2M) सिम कार्ड के स्वामित्व बदलने की नई प्रक्रिया (फ्रेमवर्क) को अंतिम रूप दे दिया है। इस व्यवस्था से अब एक सेवा प्रदाता से दूसरे सेवा प्रदाता को सिम का स्वामित्व बिना सेवा बाधित हुए आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment