श्रेष्ठ करदाता व्यवसायियों की खुली लॉटरी, किसे को कार तो किसी को अन्य कीमती सामान मिला: नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार “बिल लाओ, ईनाम पाओ” से बढ़ा राजस्व और कर अनुपालन देहरादून, 31 अक्टूबर। राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए शुक्रवार को सचिवालय में ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ के अंतर्गत मेगा लकी ड्रॉ निकाला गया । राज्य कर विभाग, उत्तराखंड द्वारा
No comments:
Post a Comment