Search This Blog

Tuesday, May 9, 2017

STATUE OF MAHARANA PRATAP UNVEILED IN ISBT DEHRADUN

बस अड्डा देहरादून में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

देहरादून में रह रहे लगभग 100 गड़िया लौहार (बागड़ी) परिवारों के लिये स्थायी आवास उपलब्ध कराये जाएंगे।
आई.एस.बी.टी. देहरादून में स्थापित महाराणा की प्रतिमा के रखरखाव साफ-सफाई की व्यवस्था मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा की जाएगी।
चैन्नई में आयोजित दिव्यांग बालकों की गोला फेंकने की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विकास को रू0 51 हजार भाला फेंकने की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सोनू चैहान को रू0 31 हजार की सहायता राशि।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर 478वीं जयन्ती के अवसर पर महाराणा प्रताप अंतर्राज्जीय बस अड्डा देहरादून में उनकी मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण का अवसर प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शायद ही ऐसा कोई हो जिसने महाराणा प्रताप का नाम सुना हो। उन्होंने अस्पृश्यता जैसे अभिशाप को समाप्त करने का भी संदेश दिया। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप ने वन में रहकर,घासफूस खाकर भी चित्तौड़ के सम्मान की रक्षा की। महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि चेतक के बिना महाराणा प्रताप का जिक्र अधूरा है। वह चैतन्य एवं बुद्धिमत्ता का प्रतीक है।
इस अवसर पर सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज,  विधायक श्री विनोद चमोली महाराणा प्रताप विचार मंच के रतन सिंह चैहान उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment