Search This Blog

Saturday, May 27, 2017

POLITICAL STABILTY A DISTANT DREAM IN UTTARAKHAND

उत्तरासखण्ड में प्रचण्ड बहुमत फिर भी सरकार पर खतरा 

-जयसिंह रावत
इस साल फरबरी में हुये उत्तराखण्ड विधानसभा के चौथे चुनाव में जब पहली बार किसी एक दल को 70 में 57 सीटों का प्रचण्ड बहुमत मिला तो लगा कि इस बार तो इस नवोदित राज्य में पिछले 17 सालों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता और कुर्सी की छीना झपटी के खेल से मुक्ति मिल ही जायेगी और अब प्रचण्ड बहुमत वाली सरकार ऐसे साहसिक और विवेकपूर्ण निर्णय लेगी जिन से पलायन, गरीबी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं का अभाव जैसी समस्याओं से निजात मिलने के साथ ही प्रदेश के विकास की गाड़ी सरपट दौड़ने लगेगी। लेकिन सत्ताधारी दल और सरकार के अन्दर से उठ रही असन्तोष की आवाजों पर गौर करें तो इस बार भी प्रदेशवासियों की स्थिर सरकार का सपना दूर की कौड़ी नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत त्रिवेन्द्र सिंह रावत 27 अप्रैल को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा का उद्घाटन करते हैं तो तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज कार्यक्रम से गायब रहते हैं। उनकी अनुपस्थिति में यात्रियों के जत्थे को हरी झण्डी सतपाल महाराज के अनुज भोले महाराज (महिपाल सिंह रावत) एवं महाराज की अनुज वधू मंगला रावत से लहरवायी जाती है। जबकि एक जमानें में सहोदरों के बीच एकता और भाईचारे की मिसाल रहे इन दोनों भाइयों के बीच की खटपट घर की चाहरदीवारी को पार कर चुकी है। इस कार्यक्रम में वन मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल होते हैं जिनकी कैमिस्टीª भी सतपाल महाराज से मेल नहीं खा रही है। इसी तरह इसी साल 13 मई को केन्द्रीय रेल मंत्री बदरीनाथ में चारधाम रेल सर्वे का उद्घाटन करते हैं और इस अवसर पर भी तीर्थाटन मंत्री सतपाल महाराज नजर नहीं आते जबकि इस रेल लाइन का जो सपना साकार होने जा रहा है उसका श्रेय केवल सतपाल महाराज को ही जाता है। जाहिर है कि मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे सतपाल महाराज की पटरी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह के साथ नहीं बैठ रही है। सवाल केवल सतपाल महाराज का नहीं है। त्रिवेन्द्र मंत्रिमण्डल के वरिष्ठतम् मंत्री हरक सिंह रावत का भी अपनी सरकार से दो महीनों में ही मोह भंग हो गया लगता है। हरक सिंह रावत ने हाल ही में यह कह कर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी कि अभी तक कोई सरकार जनता उम्मीदों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी है और जिस तरह से आंकड़ेबाजी की जा रही है उससे जनता का भूखा पेट नहीं भरा जा सकता है। यही नहीं हरक सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भी तारीफ कर गये जबकि उन्होंने पिछले साल हरीश रावत सरकार गिराने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी थी। नब्बे के दशक में हरक सिंह रावत उस समय कल्याण सिंह सरकार में मंत्री थे जबकि रमेश पोखरियाल निशंक जैसे नेता मात्र विधायक थे और कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों ने विधानसभा तक नहीं देखी थी। राज्य विधानसभा में वरिष्ठतम् सदस्य हरवंश कपूर की नाराजगी भी किसी से छिपी नहीं रह गयी है। कपूर के नाराज समर्थकों ने गत 23 मार्च को उस समय मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व के पसीने छुड़वा दिये जब उन्होंने कपूर को उन्हीं के आवास पर विधानसभा जाने से रोक दिया। कपूर को उस दिन प्रोटेम स्पीकर के तौर पर 11 बजे से शुरू होने वाली विधानसभा की कार्यवाही संचालित करने के साथ ही प्रेमचन्द अग्रवाल को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा भी करनी थी। अगर स्पीकर समय से विधानसभा में नहीं पहंुचते तो कल्पना की जा सकती है कि कितना बड़ा संकट खड़ा हो जाता। कपूर को आशा थी कि उनकी वरिष्ठता और स्पीकर के तौर पर उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुये उन्हीं को स्पीकर बनाया जायेगा। विधायक दल में कपूर अकेले कंुठित नहीं हैं। पांच बार के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल भी अपनी नाराजगी को छिपा नहीं पाये। कांग्रेस से आये नये लोगों को ज्यादा महत्व मिलने से कई अन्य विधायक असहज हैं।
त्रिवेन्द्र सरकार को जिन वरिष्ठ और अनुभवी मंत्रियों से संबल मिलना था उनको ही इस सरकार की स्थिरता के लिये खतरा माना जा रहा है। दरअसल सरकार के हैवीवेट मंत्री स्वयं को ज्यादा काबिल और मुख्यमंत्री को नोसिखिया साबित करने पर तुले हुये हैं। इन हैवीवेट मंत्रियों के समर्थक खुले आम यह कहते हुये सुने जा सकते हैं कि त्रिवेन्द्रशाही अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है। भले ही ज्यादातर स्वतंत्र राजनीतिक विश्लेषक त्रिवेन्द्र सरकार की स्थिरता का आधार 2019 के लोकसभा चुनाव में आने वाले नतीजों को मानते हों मगर मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के समर्थक सरकार की उम्र एक साल से अधिक मानने को तैयार नहीं हैं। मन के लड्डू खाने की वजह साफ है। त्रिवेन्द्र कुर्सी खाली करेंगे तो तब जा कर बाकी को मौका मिलेगा। छींका टूटने के लिये अपने भाग के भरोसे बैठे भाजपाइयों का मानना है कि त्रिवेन्द्र रावत उत्तरप्रदेश के योगी की तरह जनता को लुभाने वाला कोई मजबूत संदेश नहीं दे पा रहे हैं। उनका यह भी मानना है कि नेतृत्व परिवर्तन के लिये 2019 के चुनाव नतीजों का इंतजार करने से काफी देर हो जायेगी। परिवर्तनकामी भाजपाई त्रिवेन्द्र के नेतृत्व में आने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त नहीं हैं। देखा जाय तो वास्तव में त्रिवेन्द्र सिंह रावत को कदम-कदम पर अग्नि परीक्षाएं देनी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पंचायत चुनावों में और फिर नगर निकाय चुनावों में पार्टी की नैया पार लगानी है और जब इन चुनावों में पार्टी की हार होगी तभी मुख्यमंत्री पद के बाकी दावेदारों की लाटरी खुलेगी।
उत्तराखण्ड में त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार को सत्ता में आये हुये अभी केवल दो माह ही हुये हैं। इसलिये इस सरकार को सफल या विफल बताना बेहद जल्दबाजी होगी। त्रिवेन्द्र रावत का इस प्रदेश और अपनी पार्टी के प्रति समर्पण असंदिग्ध है। वह कृषि मंत्री के रूप में अपनी योग्यता 2007 से लेकर 2012 तक दिखा चुके हैं। लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी उनका सीधा और सपाट व्यक्तित्व है। वह अन्य नेताओं की तरह मीठी गोली नहीं देते हैं। हालांकि उन्होंने अपनी वाणी में काफी सुधार कर दिया है फिर भी चेहरे पर बनावटी मुस्कराहट लाने और हर किसी को पुचकारने में सिद्धहस्त नहीं हो पाये हैं। मीडिया से भी उनकी दूरी कम नहीं हुयी है। संभवतः इसीलिये उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का लोकप्रियता का ग्राफ भी त्रिवेन्द्र रावत के लिये चुनौती बन गया है। एक साथ सत्ता संभालने वाले वाले ये दोनों ही युवा मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट और त्रिवेन्द्र सिंह रावत) एक ही पार्टी के होने के साथ ही दोनों ही पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी भी हैं और दोनों के ही मूल गावों का फासला काफी कम है। पहाड़ों में इतने करीब के दो ठाकुरों में दूर या नजदीक की रिश्तेदारी भी निकल ही आती है। इसलिये भी त्रिवेन्द्र की तुलना बार-बार योगी से की जा रही है। भाजपाई भी यह कहते हुये नहीं थक रहे हैं कि जिस तरह योगी ने अपने मजबूत इरादों और कठोर प्रशासन का संदेश दिया है वैसा संदेश त्रिवेन्द्र नहीं दे पाये। जबकि दोनों ही प्रदेशों की परिस्थितियां और दोनों ही नेताओं के टेम्परामेंट भिन्न हैं। फिर भी उत्तराखण्ड की जो राजनीतिक संस्कृति और पिछला इतिहास रहा है उस पर गौर करें तो स्वयं अमित शाह या नरेन्द्र मोदी भी इस सरकार के स्थायित्व की भविष्यवाणी नहीं कर सकते। इस सरकार को स्थिरता के लिये पंचायत, नगर निकाय और लोकसभा चुनावों की परीक्षाओं के अलावा भी कई अन्य परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा और अगर पिछले 17 सालों या उससे पहले का इतिहास पढ़ें तो इन परीक्षाओं को पार करना उत्तराखण्ड में नामुमकिन नहीं तो बेहद कठिन अवश्य ही है। राज्य के पहले मुख्यमंत्री नित्यानन्द स्वामी 11 महीने 20 दिन ही सत्ता में रहे। उसके बाद ऐसा राजनीतिक चक्र चला कि नारायणदत्त तिवारी ही 5 साल 5 दिन तक शासन चला पाये बाकी भुवन चन्द्र खण्डूड़ी 2 बार में 2 साल 9 महीने 21 दिन, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ 2 साल 2 महीने और 14 दिन, विजय बहुगुणा 1 साल 10 महीने 18 दिन और हरीश रावत सुप्रीम कोर्ट से जीवन दान मिलने के बावजूद दो-तीन झटकों में 3 साल 1 महीना और 4 दिन ही अपनी हुकूमत चला पाये।

-जयसिंह रावत
ई-11, फ्रेंड्स एन्क्लेव, शाहनगर,
डिफेंस कालोनी रोडए देहरादून।
मोबाइल- 9412324999
jaysinghrawat@gmail.com
jaysinghrawat@hotmail.com








No comments:

Post a Comment