Search This Blog

Tuesday, April 25, 2017

Prez Mukharjee and PM Modi to visit Badrinath -Kedarnath

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का उत्तराखंड दौरा 

देहरादून 25 अप्रैल, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की फूलप्रूफ व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 03 मई, 2017 को प्रातः 7.25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। प्रातः 8.50 बजे केदारनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद 11.35 बजे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जाएंगे। पतंजलि योगपीठ में शोध संस्थान के उद्घाटन के बाद 12.50 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 5 मई, 2017 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। 06 मई, 2017 को सुबह बद्रीनाथ के दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे। 
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 5 मई, 2017 को 10.50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डी.जी.पी. करेंगे। 05 मई को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति 06 मई, 2017 सुबह 7.25 बजे श्री बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी एम..गणपति, प्रमुख सचिव गृह डाॅ.उमाकांत पंवार, प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव प्रोटोकॉल शैलेश बगोली, आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, एडीजी राम सिंह मीना, आई.जी. .पी.अंशुमन, आई.जी. संजय गुंज्याल, डीएम देहरादून श्री रविनाथ रामन, डीएम चमोली विनोद कुमार सुमन, डीआईजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी स्वीटी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment