Search This Blog

Sunday, April 9, 2017

‘‘टिहरी राज्य के एतिहासिक जन विद्रोह’’

‘‘टिहरी राज्य के एतिहासिक जन विद्रोह’’

(सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)
 मुख्यमंत्री आवास, न्यू कैंट रोड़, देहरादून
देहरादून 06 अप्रैल, 2017(सू.ब्यूरो)
प्रेस नोट-04(04/23)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाॅल में श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली पर केन्द्रित दस्तावेज पर आधारित वरिष्ठ पत्रकार श्री जयसिंह रावत की नवीन कृति ‘‘टिहरी राज्य के एतिहासिक जन विद्रोह’’ के विमोचन के अवसर पर उत्तराखण्ड को आई.आई.टी. की तर्ज पर प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलाॅजी इंस्टीट्यूट एवं 100 जनऔषधी केन्द्रों, जिनमें बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध होंगी, की सौगात मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि इतिहास हमको बुद्धिमान बनाता है। हमें इतिहास पढ़ना आवश्यक है। उत्तराखण्ड के दर्द का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का दूरस्त क्षेत्र राज्य निर्माण तक भी विकास से अछूता था। ऐसे-ऐसे गांव भी थे जहां 20, 25 किमी पैदल चलना पड़ता था। उन्होंने कहा कि राज्य में पलायन एक बड़ी समस्या है। पलायन यदि विकास के लिये हो तो अच्छा होता परन्तु राज्य में पलायन समस्याओं के कारण हुआ है। हमें इसे रोकने की आवश्यकता है। 
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इतिहास पर शोध को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रामाणिक एवं तथ्यात्मक इतिहास पर शोध को बढ़ावा दिया जाना चािहये। इस अवसर पर उन्होंने श्री जयसिंह रावत द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित लेखों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, पदमश्री श्री अवधेश कौशल, पदमश्री श्री लीलाधर जगुडी, पदमश्री श्रीमती बसन्ती बिष्ट आदि उपस्थित थे।



लेखकः-जयसिंह रावत
प्रकाशकः-कीर्ति नवानी
विनसर पब्लिशिंग कंपनी,
8,प्रथम तल, के.सी. सिटी सेंटर (गांधी स्कूल के सामने)

4 डिस्पेंसरी रोड, देहरादून

mobile no-07055585559
आइएसबीएन-9789382830139

मूल्य-495 रुपये

No comments:

Post a Comment