बड़े-बुजुर्गों के आर्शिवाद और शुभ चिन्तकों की दुआओं तथा हौलाफजाई से मेरी पांचवीं पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। पुस्तक का नाम ßटिहरी राज्य के ऐतिहासिक जन विद्रोहß रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र
सिंह रावत 6 अप्रैल को सायं 5-30 बजे न्यूकैंट रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर आप सभी महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति में पुस्तक का लोकार्पण करेंगे। पुस्तक के प्रकाशक विन्सर पब्लिशिंग कम्पनी के श्री कीर्ति नवानी हैं। मेरा आप सब को यह व्यक्तिगत आमंत्रण है।
पुस्तक में महाराजा सुदर्शन शाह से लेकर अंतिम शासक महाराजा मानवेन्द्र शाह तक के जन संघर्षों और राजशाही में लोकशाही की चाह का विवरण दिया गया है। पुस्तक प्रख्यात पत्रकार] पूर्व सांसद और क्रांतिकारी परिपूर्णानन्द पैन्यूली पर केन्द्रित है। पुस्तक में मैंने नयी जानकारियां परोसने का प्रयास किया है।
इससे पहले प्रकाशित मेरी पुस्तकों में ग्रामीण पत्रकारिता] उत्तराखण्ड की जनजातियों का इतिहास] हिमालयी राज्य संदर्भ कोष ¼ दो संस्करण½ और स्वाधीनता आन्दोलन में उत्तराखण्ड की पत्रकारिता शामिल हैं।
6 अप्रैल सांय 5-30 बजे मुख्यमंत्री आवास] न्यूकैंट रोड पर आपकी गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय है।
आपका कृपा आकांक्षी
-जयसिंह रावत
09412324999
No comments:
Post a Comment