Search This Blog
Monday, November 10, 2025
शहरी केंद्रों से ग्रामीण क्षेत्रों तक शैक्षिक समानता को बढ़ावा देते केवीएस और एनवीएस
शहरी केंद्रों से ग्रामीण क्षेत्रों तक शैक्षिक समानता को बढ़ावा देते केवीएस और एनवीएस: मुख्य बिंदु 1 अक्टूबर 2025 तक, देश भर में 1290 केंद्रीय विद्यालय (केवी) कार्यरत हैं। भारत सरकार ने 2026-2027 से नौ वर्षों की अवधि के लिए, करीब 5862.55 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ सिविल क्षेत्र के अंतर्गत 57 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने के लिए मंज़ूरी दी है। अक्टूबर 2025 तक कुल 662 नवोदय विद्यालय देश भर में संचालित हैं। 2024-25 के लिए, नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) स्कूलों को अनुदान सहायता के रूप में 5370.79 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। पीएम श्री योजना के अंतर्गत, 913 केवीएस और 620 एनवीएस स्कूलों को आदर्श संस्थानों के रूप में उन्नत किया गया है। -A
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment