कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की किसानों को एक और बड़ी सौगात: जंगली जानवरों द्वारा फसल नुकसान को ‘स्थानीयकृत जोखिम’ के रूप में मान्यता; धान जलभराव को स्थानीयकृत आपदा श्रेणी में पुनः शामिल किया गया तटीय, हिमालयी और उत्तर-पूर्वी राज्यों के किसानों को मिलेगा लाभ किसान सुरक्षा को मजबूत करने हेतु PMFBY के तहत नई प्रक्रियाओं की घोषणा - PMFBY को अधिक समावेशी और सुदृढ़ बनाने की
No comments:
Post a Comment