Search This Blog

Tuesday, November 25, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान दिवस पर नागरिकों को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान दिवस पर नागरिकों को लिखा पत्र: **प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखें क्योंकि भारत विकसित भारत की परिकल्पना की ओर अग्रसर है **प्रधानमंत्री ने नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने का आग्रह किया -A PIB PRESS RELEASE- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर भारत के नागरिकों को पत्र लिखकर 1949 में संविधान को ऐतिहासिक रूप से अपनाए जाने का स्मरण करते हुए राष्ट्र की प्रगति में इसकी स्थायी भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में सरकार ने इस पवित्र दस्तावेज़ के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया था। श्री मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि कैसे संविधान ने साधारण पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को उच्चतम स्तर पर राष्ट्र की सेवा करने के लिए सशक्त बनाया है और संसद तथा संविधान के प्रति अपने सम्मान के अनुभव साझा किए। उन्होंने वर्ष 2014 में संसद की सीढ़ियों पर झुकने और 2019 में सम्मान के प्रतीक के रूप में संविधान को अपने माथे पर धारण करने का स्मरण किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि संविधान ने असंख्य नागरिकों को सपने देखने और उन सपनों को साकार करने की शक्ति प्रदान की है। प्रधानमंत्री ने संविधान सभा के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर और कई प्रतिष्ठित महिल

No comments:

Post a Comment