वायुसेना उपप्रमुख का आरआईएमसी दौरा : कैडेट्स को नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्र-निर्माण का संदेश: देहरादून, 27 नवंबर . राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) में गुरुवार को वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल नरमदेश्वर तिवारी, SYSM, PVSM, AVSM, VM, VSM एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा तिवारी, जो वायुसेना परिवार कल्याण संघ (AFWWA) की उपाध्यक्ष भी हैं, का भव्य स्वागत हुआ। विशेष बात यह है कि एयर मार्शल तिवारी स्वयं RIMC के
No comments:
Post a Comment