कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ से देव डोलियों का प्रस्थान शुरू: बदरीनाथ/ज्योतिर्मठ, 26 नवंबर( कपरूवाण) । मंगलवार को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के दूसरे दिन बुधवार को बद्रीनाथ धाम से देव डोलियों का प्रस्थान शुरू हुआ, उद्धव एवं कुबेर की देव डोली आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी के साथ योग बदरी मंदिर पाण्डुकेश्वर पहुंची तो विष्णु वाहन गरुड़ की डोली नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ पहुंची। सेना
No comments:
Post a Comment