विकसित उत्तराखंड@2047 पर दो दिवसीय प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन शुरू: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार, सचिवालय देहरादून में हुआ मंथन देहरादून, 20 नवंबर। उत्तराखंड सरकार ने विकसित उत्तराखंड@2047 के रोडमैप को गति देने के लिए नीति-निर्माताओं, वरिष्ठ प्रशासकों और सभी जिलाधिकारियों को एक मंच पर लाते हुए दो दिवसीय प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन (AOC) का आयोजन किया। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार, सचिवालय में शुरू हुए
No comments:
Post a Comment