औषधीय पौधों की खेती व अनुसंधान को बढ़ावा: हैप्रेक और हिमालया वेलनेस के बीच एमओयू: श्रीनगर (गढ़वाल), 11 नवम्बर । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) और हिमालया वेलनेस कंपनी, बेंगलुरु के बीच औषधीय एवं सुगंधित पौधों की व्यावसायिक खेती और अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) हस्ताक्षरित हुआ है। समझौते के तहत हैप्रेक अपनी नर्सरी
No comments:
Post a Comment