Search This Blog

Saturday, November 15, 2025

इफ्फी: पर्दे पर लिखी गई एक आकर्षक यात्रा

इफ्फी: पर्दे पर लिखी गई एक आकर्षक यात्रा: मुख्य जानकारियां इफ्फी 2025 का आयोजन गोवा में 20 से 28 नवंबर तक किया जाएगा, जो 1952 से दक्षिण एशिया के एकमात्र एफआईएपीएफ-मान्यता प्राप्त प्रतिस्पर्धी फिल्म महोत्सव के रूप में इस महोत्सव की विरासत को आगे बढ़ाएगा। जापान (कंट्री ऑफ फोकस), स्पेन (पार्टनर कंट्री) और ऑस्ट्रेलिया (स्पॉटलाइट कंट्री) इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का नेतृत्व कर रहे हैं। मुख्य आकर्षणों में रिस्टोर क्लासिक्स, सेंचुरी ट्रीब्युट्स, क्यूरेटेड ग्लोबल सेक्शन, पहला इफिस्टा, विस्तारित

No comments:

Post a Comment