मकड़ियों के जाल की रहस्यमयी सजावट: सुंदरता नहीं, विज्ञान की नई परिभाषा: --ज्योति रावत मकड़ी को हम सामान्यतः एक डरावना या घिनौना जीव मानते हैं, लेकिन विज्ञान की दृष्टि से वह एक अद्भुत वास्तुकार है। उसका जाल सिर्फ शिकार फँसाने का उपकरण नहीं, बल्कि प्रकृति की सबसे जटिल इंजीनियरिंग में से एक है। अब वैज्ञानिकों ने मकड़ियों के इन जालों में बनी रहस्यमयी “सजावटों” को लेकर नया
No comments:
Post a Comment