नया नैनो-फॉर्मूलेशन पार्किंसंस रोगियों के उपचार में मदद कर सकता है: शोधकर्ताओं ने एक लक्षित नैनो फॉर्मूलेशन विकसित किया है। यह फॉर्मूलेशन 17β-एस्ट्राडियोल नामक हार्मोन के निरंतर स्राव में मदद कर सकता है जो पार्किंसंस रोग (पीडी) के उपचार में महत्वपूर्ण है। पार्किंसंस रोग (पीडी) जैसी कई न्यूरोडीजेनेरेटिव और मानसिक विकृतियाँ व्यक्ति के मस्तिष्क में 17β-एस्ट्राडियोल (ई2) के असंतुलन से उत्पन्न होती हैं।
No comments:
Post a Comment