महापंचायत का निर्णय : 2026 में ही होगी नंदा देवी की बड़ी जात: बसंत पंचमी पर सिद्धपीठ कुरुड़ में निकलेगा यात्रा का मुहूर्त -महिपाल गुसाईं/ हरेंद्र बिष्ट- नंदानगर/गोपेश्वर, 19 जनवरी। हिमालयी क्षेत्र की आराध्य देवी नंदा देवी की बड़ी जात वर्ष 2026 में ही आयोजित किए जाने का सर्वसम्मत निर्णय सोमवार को नंदानगर में आयोजित महापंचायत में लिया गया। नंदानगर ब्लॉक सभागार में हुई इस महापंचायत में
No comments:
Post a Comment