Search This Blog

Thursday, January 22, 2026

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की झांकी में भारत की कहानी कहने की परंपराओं और वेव्स के विज़न को दिखाया जाएगा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की झांकी में भारत की कहानी कहने की परंपराओं और वेव्स के विज़न को दिखाया जाएगा: नयी दिल्ली, 22 जनवरी । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की झांकी, "भारत गाथा: श्रुति, कृति, दृष्टि," कहानी कहने की कला में भारत की सभ्यतागत यात्रा की शक्तिशाली दृश्य कहानी प्रस्तुत करेगी। इसमें प्राचीन मौखिक परंपराओं से लेकर वैश्विक कंटेंट और मीडिया पावरहाउस के रूप में इसके उदय तक की पूरी यात्रा दर्शाई जाएगी। यह झांकी आत्मनिर्भर भारत की भावना को दर्शाती है,

No comments:

Post a Comment