Search This Blog

Tuesday, January 20, 2026

संस्कृत और सनातन के गौरव के रूप में उभर रहा है पतंजलि गुरुकुलम् देवप्रयाग

संस्कृत और सनातन के गौरव के रूप में उभर रहा है पतंजलि गुरुकुलम् देवप्रयाग: देवप्रयाग, 20 जनवरी। सभी राज्यों के संस्कृति महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए पतंजलि गुरुकुलम्, देवप्रयाग ने संस्कृत की राज्य-स्तरीय शास्त्र प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा देवप्रयाग परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में पतंजलि गुरुकुलम्, मूल्या ग्राम, देवप्रयाग की छात्राओं ने 18 प्रतियोगिताओं में

No comments:

Post a Comment