चमोली के सकंड गांव के लिए मोटर मार्ग का सर्वे पूरा, अब 12.5 किमी होगी सड़क की लंबाई: गौचर, 10 जनवरी (गुसाईं)। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने लंबे समय से यातायात सुविधा से वंचित सकंड गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया है। विभाग के अनुसार प्रस्तावित मोटर मार्ग की कुल लंबाई अब 12.5 किलोमीटर होगी। गौरतलब है कि आज़ादी के 78 वर्ष बाद
No comments:
Post a Comment