पोंगल: मलेशिया में फसल उत्सव का उत्सव: — देवेंद्र कुमार बुदाकोटी भारत के अनेक फसल उत्सव हर वर्ष जनवरी के दूसरे सप्ताह के आसपास मनाए जाते हैं, जिनमें मकर संक्रांति, बिहू और पोंगल प्रमुख हैं। विश्वभर में फैला भारतीय प्रवासी समुदाय इन उत्सवों को घर की निजी परिधि में ही नहीं, बल्कि मंदिरों और सांस्कृतिक केंद्रों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी
No comments:
Post a Comment