देहरादून में गोल्डन की डिवीजन द्वारा वीर नारियों एवं पूर्व सैनिकों की सेवा का संकल्प: देहरादून, 05 जनवरी . भारतीय सेना की 14 इन्फैंट्री डिवीजन (गोल्डन की डिवीजन) ने सोमवार को देहरादून में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के सम्मान में दो विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। ये कार्यक्रम मेजर जनरल नवीन महाजन, सेना मेडल, जीओसी गोल्डन की डिवीजन के मार्गदर्शन में चल रहे आउटरीच अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। गोल्डन
No comments:
Post a Comment