पत्रकारिता -अस्तांचल की ओर है उदंत मार्तण्ड
-जयसिंह रावत
पहले समाचार या विचार
अखबारों में पढ़े
जाते थे, फिर
समाचार आकाश से
आकाशवाणी के रूप
में लोगों के
कानों तक पहुंचने
लगे। बाद में
टेलिविजन का जमाना
आया तो लोग
समाचारों और अपनी
रुचि के विचारों
को सुनने के
साथ ही सजीव
देखने भी लगे।
इन इलैक्ट्रोनिक माध्यमों
की बदौलत अशिक्षित
लोग भी देश-दुनिया के हाल
स्वयं जानने लगे।
टेलिविजन का युग
आने तक आप
इन सभी माध्यमों
से अपने घर
या दफ्तर में
बैठ कर दुनियां
के समाचार जान
लेते थे। लेकिन
सूचना महाक्रांति के
इस दौर में
अब सारी दुनियां
आपकी जेब में
आ गयी है।
आप कहीं भी
हों, आपके जेब
में पड़ा मोबाइल
न केवल आपको
अपने परिजनों और
चाहने वालों से
सम्पर्क बनाये रखता है,
अपितु आपको दुनियां
का पल-पल
का हाल बता
देता है।
जिसकी जेब में मोबाइल वही पत्रकार
सूचना प्रोद्यागिकी के इस
युग में तो
हर आदमी खबरची
की भूमिका अदा
करने लगा है।
क्योंकि आप अपने
आसपास जो कुछ
भी हो रहा
है, उसे सोशल
मीडिया के जरिये
वायरल कर दुनियां
के किसी भी
कोने में उस
घटनाक्रम का आखोंदेखा
हाल पहुंचा रहे
हैं। समय का
चक्र घूमता रहता
है। यही प्रकृति
का नियम है।
लेकिन वह चक्र
इतनी तेजी से
घूमेगा, इसकी कल्पना
शायद प्रख्यात भविष्यवक्ता
नास्त्रेदमस ने भी
नहीं की होगी।
ऐसी स्थिति में
मीडिया के भावी
स्वरूप की भविष्यवाणी
करना बेहद कठिन
है। अगर इतनी
ही तेजी से
समय का चक्र
घूमता रहा तो
हो सकता है
कि पढ़ा जाने
वाला छपा हुआ
अखबार भी टेलीग्राम
की तरह कहीं
इतिहास न बन
जाय। वैसे भी
अखबार कागज के
साथ ही ई
पेपर के रूप
में कम्प्यूटर, लैपटाप
या मोबाइल फोन
पर आ गये
हैं।
विश्वसनीयता का संकट
यह भी जरूरी
नहीं कि भविष्य
के पुस्तकालयों का
स्वरूप ई-लाइब्रेरी
या डिजिटल लाइब्रेरी
जैसा ही हो।
सूचना प्रोद्योगिकी के
इस उन्नत दौर
में दुनियां एक
वैश्विक गांव बन
गयी है और
आप दुनियां के
किसी भी कोने
का अखबार जब
चाहे और जहां
चाहे पढ़ सकते
हैं, बशर्ते कि
आप उस अखबार
की भाषा जानते
हों। अब तो
इलैक्ट्रानिक मीडिया का स्वरूप
भी बदल रहा
है। बिना टीवी
(टेलिविजन) के भी
हम कोई टीवी
चैनल कम्प्यूटर, लैपटाप
या मोबाइल पर
देख रहेे हैं।
विश्वसनीयता को पत्रकारिता
का प्राण माना
जाता है और
इसी विश्वास पर
लोग अखबारों में
छपी बातों को
सत्य मान लेते
हैं लेकिन आज
की आधुनिक पत्रकारिता
व्यावसायिक हो गयी
है और उस
व्यावसायिकता ने उस
सहज और स्वाभाविक
‘‘विश्वसनीयता’’ के ‘‘प्राण’ निकालकर अपनी सहूलियत
की विश्वसनीयता को
पैदा कर नये
जमाने की आधुनिक
पत्रकारिता के अन्दर
जान के रूप
में फूंक दिया
है। ऐसा नहीं
कि पहले अखबारों
को जीवित रखने
के लिये सत्ता
या संसाधनों पर
काबिज लोगों के
संरक्षण की जरूरत
नहीं होती थी।
लेकिन तब संरक्षणदाताओं
की नीयत इतनी
खराब नहीं होती
थी और वे
स्वयं अपनी या
अपने वर्ग की
आलोचना को सहन
करने सहनशक्ति रखते
थे। उनको लोकलाज
का डर होता
था। लेकिन आज
स्थिति भिन्न है। आज
हमारा अखबार या
हमारा मीडिया होने
का मतलब ‘‘सच’’ भी हमारा ही होता
है। जो हम
बोलेंगे, जो हम
लिखेंगे और जो
हम दिखायेंगे वही
नैसर्गिक है, क्योंकि
हमने भारी भरकम
रकम लगा कर
‘‘सच’’ उगलने वाली मशीन
का स्वामित्व खरीदा
हुआ है। बड़ों
की देखा देखी
कर हर कोई
छुटभय्या भी ‘‘सत्य’’ पर मालिकाना हक जता
कर उसे चौराहे
पर बेच रहा
है। सरकारों को
भी ‘‘सत्य’’ के ये
थोक और फुटकर
विक्रेता रास आ
रहे हैं और
इन विक्रताओं की
औकात के हिसाब
से उनके बिकाऊ
‘‘सत्य’’ को खरीदा
जा रहा है।
ये तो रहा
‘‘सत्य’’ व्यवसाय पर निवेश
करने वालों सत्य।
सत्य पर भारी पड़ रहा है असत्य
आज पत्रकारों में भी
‘‘सत्य’’ के लिये
‘‘असत्य’’ से लड़ने
वालों की संख्या
निरंतर गिरती जा रही
है। कारण यह
कि कांटों भरी
राह पर खुद
तो चल लो
लेकिन अपने परिवार
को उस राह
पर झौंकना अक्लमंदी
का काम नहीं
रह गया है।
आज पहले की
तरह आज जुझारूपन
और मुफलिसी मंे
भी बुराई के
खिलाफ लड़ाऊपन सम्मान
की बात नहीं
रह गयी है।
चकाचौंध भरी जिन्दगी
में समाज ने
भ्रष्टाचार को न
केवल मान्यता दे
दी अपितु उसे
सिर माथे पर
बिठा दिया है।
भ्रष्ट तरीके से अर्जित
शानो शौकत को
समाज ज्यादा महत्व
दे रहा है।
सत्य पर असत्य
की जीत सुनिश्चित
करने वालों का
बोलबाला पत्रकारिता की मूल
भावना के विपरीत
होने के साथ
ही एक सामाजिक
अपराध ही है
लेकिन आज ऐसे
ही अवसरवादी और
भ्रष्ट लोगों को सरकार
और समाज से
सम्मान और संरक्षण
मिलता है। जिसका
राज उसके पूत
पत्रकारों को ही
सफलतम् पत्रकार माना जा
रहा है।
अस्तांचल को जात है उदन्त मार्तण्ड
भारत में हिन्दी
पत्रकारिता के जनक
जुगुल किशोर सुकुल
ने 30 मई 1826 को
जब कलकता के
कोलू टोला नामक
मोहल्ले की 37 नंबर आमड़तल्ला
गली से पहला
हिन्दी अखबार शुरू कियातो
उसका नाम ‘‘उदन्त
मार्तण्ड’’ रखा। इसका
शाब्दिक अर्थ तो
‘‘उगता सूरज’’ था ही
लेकिन इसके शब्दिक
अर्थ से अधिक
महत्वपूर्ण इसका भावार्थ
था। हालांकि आर्थिक
संकट के कारण
पंडित सुकुल (शुक्ल)
को 79 अंक निकालने
के बाद अंतिम
अंक में लिखना
पड़ा कि, ‘‘आज
दिवस लौं उग
चुक्यौ मार्तण्ड उदन्त, अस्ताचल
को जात है
दिनकर दिन अब
अन्त।’’ लेकिन डेढ साल
में ही डूबने
वाले इस ‘‘मार्तण्ड’’ ने जो रोशनी
भविष्य की पीढ़ी
को दिखाई उसका
लाभ स्वाधीनता आन्दोलन
को भी मिला
तो समाज को
अब भी निरन्तर
मिल रहा है।
यह बात दीगर
है कि चापलूसों,
अवसरवादियों और निहित
स्वार्थी तत्वों की भीड़
में निरन्त जुगुल
किशोर सुकुल पैदा
होते रहते हैं।
पत्रकारिता के मार्तण्ड
डूबते हैं तो
फिर उगते भी
रहते हैं।
छापेखाने से निकली पत्रकारिता कम्पयूटर में घुसी
सर्वविदित है कि
आधुनिक पत्रकारिता का मूल
अखबारी पत्रकारिता ही है
और अखबारी पत्रकारिता
को जन्म देने
वाला कोई और
नहीं बल्कि छापाखाना
या प्रिंटिंग प्रेस
ही है। यद्यपि
आज पत्रकारिता छापेखानों
से कहीं आगे
साइवर स्पेस युग
में चली गयी
है और पुराने
प्रिंटिंग प्रेस भी लगभग
गायब ही हो
गये हैं। फिर
भी पत्रकारिता का
प्रतीक अब भी
‘‘प्रेस’’ ही है।
अखबार और प्रेस
एक ही सिक्के
के दो पहलू
होते थे। कभी
बिना प्रेस के
अखबार छपने की
कल्पना नहीं की
जा सकती थी।
एक जमाना मोनोटाइप
कास्टिंग का भी
था, जिसमें मोनो
आपरेटर अपने कीबोर्ड
की मदद से
सारी स्क्रिप्ट का
टंकण कर पेपर
रील की पंचिंग
करता था और
फिर वह छेदी
गयी रील मोनोकास्टिंग
मशीन पर चढ़ाई
जाती थी जिससे
हूबहू टाइप की
गयी सामग्री सीसे
(लेड) के अक्षरों
में ढल कर
या कास्ट हो
कर गैली में
बाहर निकल जाती
थी। यह व्यवस्था
हैंड कम्पोजिंग से
उन्नत थी जिससे
कम्पोजिंग में काफी
समय बचता था।
इसमें हर बार
नये अक्षरों के
लिये पुराने सीसे
के अक्षर गलाये
जाते थे। लेकिन
कम्पोजिंग के बाद
की प्रकृया पुरानी
ही होती थी।
पहले हेडिंग फांट
बहुत सीमित होते
थे। हम लोग
डेस्क पर अक्षर
गिन कर शीर्षक
बनाते थे। आज कम्प्यूटर
पर किसी भी
आकार प्रकार का
फांट उपलब्ध है।
पुरानी ट्रेडल मशीनों का
‘दाब’ पांच सौ
या छह सौ
प्रति घंटा होता
था और अब
एक घंटे में
लाखों प्रतियां छपकर
फोल्ड भी हो
जाती हैं। यही
नहीं बंडलिंग भी
मशीन ही करती
है। छापेखानों से
जिस तरह कम्पोजिटर,
मशीनमैन और इंकमैन
नाम के प्राणी
गायब हो गये
उसी तरह पेस्टर
नाम का प्राणी
भी इतिहास बन
गया। गैली, फर्मा,
स्टिक, लिड और
कतीरा आदि सारे
इतिहास के गर्त
में जा चुके
हैं। उस जमाने
में अखबार निकालने
से अधिक दुश्कर
काम प्रेस लगाने
का था।
मिशनरी 1576 में लाये थे छापाखाना
जेम्स आगस्टस हिक्की द्वारा
सन् 1780 में कलकत्ता
से शुरू किया
गया ‘‘बंगाल गजट’’ या ‘‘कलकत्ता जनरल एडर्वाइजर’’ भारत ही नहीं
सम्पूर्ण एशिया का पहला
छपा हुआ अखबार
था, लेकिन इससे
पहले 1576 में जेस्यूट
मिशनरीज द्वारा गोवा में
पहला छापाखाना स्थापित
किया जा चुका
था। बहरहाल अंग्रेज
मसूरी, शिमला, नैनीताल और
दार्जिलिंग जैसे ठण्डे
इलाकों में रहना
पसन्द करते थे,
इसलिये उन्होंने अपनी इन्हीं
बसागतों से अखबार
भी शुरू किये।
कल्पना की जा
सकती है कि
अंग्रेज छापेखानों की भारी
भरकम मशीनंे कैसे
इन पहाड़ी इलाकों
में पहुंचाते रहे
होंगे। उस जमाने
में देहरादून से
अधिक छापेखाने पहाड़ों
की रानी मसूरी
में हुआ करते
थे, जिनमें मफेसिलाइट
प्रेस भी शामिल
था। इतिहासकारों के
अनुसार नैनीताल में भी
समय विनोद अखबार
छापने के लिये
प्रिंटिंग मशीन लग
गयी थी। गढ़वाल
में मसूरी के
बाद टिहरी नरेश
ने भी टिहरी
में छापाखाना लगाया
था। उस जमाने
में प्रेस लगने
पर शासन-प्रशासन
के कान खड़े
हो जाते थे।
आशंका यह रहती
थी कि कहीं
कोई सरकार के
खिलाफ बगावती साहित्य
तो नहीं छाप
रहा ! लेकिन उत्तराखण्ड
में सबसे पहले
छापाखाने लगाने और उन
छापाखानों से अखबार
निकालने वाले अंग्रेज
ही थे। उन्नीसवीं
सदी के अंत
और बीसवीं सदी
के शुरुआती वर्षों
में उत्तराखण्ड के
कुछ हिन्दी-अंग्रेजी
के सम्पादकों और
प्रकाशकों के नाम
भी आज के
बहुत ही कम
पत्रकारांे ने सुने
होंगे। नेशनल बुक ट्रस्ट
ऑफ इंडिया (एनबीटी)
द्वारा प्रकाशित मेरी दूसरी
पुस्तक ‘‘स्वाधीनता आन्दोलन में
उत्तराखण्ड की पत्रकारिता’’ के दूसरे संस्करण में
मैंने आर्चिबाल्ड इवांस,
बॉडीकॉट और लिड्डेल
जैसे उन ऐतिहासिक
सम्पादकों द्वारा अपने हाथ
से लिखे गये
दस्तावेज खोज कर
प्रस्तुत किये हैं।
पुस्तक देशभर के बुक
स्टॉलों पर उपलब्ध
है। उत्तराखण्ड में
भी एनबीटी के
वितरकों के पास
वह पुस्तक बिक
रही है।
जयसिंह रावत
ई-11, फ्रेंड्स एन्क्लेव, शाहनगर
डिफेंस कालोनी रोड, देहरादून।
मोबाइल-9412324999
jaysinghrawat@gmail.com
No comments:
Post a Comment