Search This Blog

Wednesday, August 16, 2017

नरेंद्र सिंह नेगी को सामाजिक समरसता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।


नरेंद्र सिंह नेगी को सामाजिक समरसता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------


सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को सामाजिक समरसता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भारत समरसता मंच एवं शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन आगामी 18 अगस्त 2017 को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। उक्त गोष्ठी में सामाजिक समरसता में देवभूमि उत्तराखंड के योगदान पर विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। साथ ही इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जिनमें लोककला के क्षेत्र में उत्तराखंड गौरव नरेंद्र सिंह नेगी, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस रावत, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर आलोक सकलानी, वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक डॉ डी.पी. डोभाल, पर्यावरण संरक्षक जगत सिंह चौधरी –जंगली-, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ कमलेश भट्ट, सामाजिक उद्मिता के क्षेत्र में लें. कर्नल एम. के हुसैन आदि प्रमुख हैं।
कार्यक्रम के संयोजक एवं शिवालिक इंस्टिट्यूट के वाइस चेयरमैन अजय कुमार ने बताया कि उक्त गोष्ठी में सुप्रसिद्ध सामाजिक चिंतक एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच विचारक इंद्रेश कुमार मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर पी. के. गर्ग करेंगे। समारोह में तमाम शिक्षाविद् शोध छात्र, विभिन्न संस्थानों के प्रमुख मौजूद होंगे।

No comments:

Post a Comment