Search This Blog

Wednesday, June 28, 2017

नरेन्द्र सिंह नेगी की हालत में सुधार की सूचना


श्री नरेन्द्रसिंह नेगी जी के स्वास्थ्य की गहन जाँच मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपने घर से ही मनगढ़ंत खबर बनाकर प्रसारित कर रहे हैं ।मित्राें नेगी जी से लाखों लोगों की भावनाएं जुडी़ हुई हैं सच तो ये है कि वे लाखों दिलों में धड़कते हैं उन लाखों लोगों से ऐसा भद्दा मजाक मत कीजिए।इन्ही लाखों लोगों की दुआएं नेगी जी को सकुशल घर ले आएंगी । नेगीजीकी कुशलता की थोड़ा प्रतीक्षा कर लीजिए।
आपका सहयोग हम सबकी ताकत होगी।
--गणेश खुगशाल गणी 

करोड़ों दिलों पर राज करने वाले लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी की हालत में सुधार की सूचना मिली है। उनके परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत में सुधार है और दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वालों की दुआवों से वह जल्दी ही स्वस्थ हो कर एक बार फिर हम सबके दिलों को अपने सुरीले,रसीले और  चुटीले गीतों से गुदगुदायेंगे।
कुछ लोग सोशल मीडिया पर अनाप शनाप समाचार दे रहे हैं।  उनके सबसे करीबी गणेश खुगशाल गणी ने भी अभी यही सूचना दी है। नेगी जी की पुत्रवधू से मिली जानकारी के अनुसार भी उनके स्वास्थ में सुधार हो रहा है।
-जय सिंह रावत

Negi ji ki halat mein nirantar Sudhar ho raha hai
Jai badri vishal

No comments:

Post a Comment