उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल
Manish Khanduri, the son of former Uttarakhand CM and BJP leader Maj Gen (Retd) BC Khanduri, joins Congress party |
नवजीवन डेस्क
लोकसभा चुनाव
से
पहले
बीजेपी
को
बहुत
तगड़ा
झटका
लगा
है।
बीजेपी
के
वरिष्ठ
नेता
और
उत्तराखंड
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
भुवन
चंद्र
खंडूड़ी
के
बेटे
मनीष
खंडूड़ी कांग्रेस
में
शामिल
हो
गए
हैं।
मनीष
शनिवार को देहरादून
में
कांग्रेस
अध्यक्ष
राहुल
गांधी
की
मौजदूगी
में
कांग्रेस
में
शामिल
हुए।
बता
दें
कि
भुवन
चंद्र
खंडूरी
के
बेटे
मनीष
खंडूड़ी
के
कांग्रेस
में
जाने
की
कई
दिनों
से
चर्चा
थी।
लेकिन
पहले
इसकी
कोई
आधिकारिक
घोषणा
नहीं
की
गई
थी।
मनीष
के
कांग्रेस
में
शामिल
होना
बीजेपी
के
लिए
बड़ा
झटका
माना
जा
रहा
है।
हालांकि
बीजेपी
का
कहना
है
कि
उनके
कांग्रेस
में
शामिल
होने
से
पार्टी
को
कोई
फर्क
नहीं
पड़ेगा।
उत्तराखंड
बीजेपी
के
अध्यक्ष
अजय
भट्ट
ने
कहा
कि
मनीष
खंडूड़ी
पार्टी
के
सदस्य
नहीं
है,
ऐसे
में
उनके
किसी
पार्टी
में
जाने
से
कोई
फर्क
नहीं
पड़ने
वाला
है।
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को ये पंचवा बड़ा झटका है। इससे पहले असम के तेजपुर से सांसद रामप्रसाद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। तो वहीं प्रयागराज से बीजेपी के सांसद श्यामचरण गुप्ता ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में जाने का फैसला किया है। बीजेपी के राजस्थान के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीकानेर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को टिकट नहीं देने की मांग को लेकर इस्तीफा दिया है। दूसरी ओर गुजरात बीजेपी की महिला नेता रेशमा पटेल ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
No comments:
Post a Comment