Search This Blog

Friday, October 27, 2017

Ex Servicemen Rally in Uttarkashi

 उत्तरकाशी  में भूतपूर्व सैनिक रैली 

भारतीय सेना की आईबीईएक्स ब्रिगेड के तत्वावधान में आगामी 29 अक्टूबर 2017 को उत्तराखंड के  उत्तरकाशी  के रामलीला मैदान पर ‘भूतपूर्व सैनिक रैली’ का आयोजन किया जायेगा।  इस रैली में  उत्तरकाशी  के विभिन्न क्षेत्रों से भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियॉं भाग ले सकेगें।

इस रैली के आयोजन का उद्देष्य राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना   है।

भूतपूर्व सैनिक रैली के दौरान सूचना से जुड़े विविध स्टाल लगाये जायेगें जिनमें गढ़वाल राइफल्स अभिलेख पेंन प्रकोष्ठ , जॉब प्लेसमेन्ट सेल, बैंक काउन्टर्स, सेना के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े पोर्टल, ईसीएचएस पेंन अदालत, एलआईसी ऑफ इण्डिया, जिला सैनिक बोर्ड, कृशि सेल, फिरी सेल, एनिमल हस्बैन्ड्ी सेल तथा आधार एवं पैन कार्ड पंजिकरण से जुड़े सेल मिल हैं।  इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए एक चिकित्सा षिविर भी लगाया जायेगा।


इस रैली में उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों से भाग लेने के लिए आनेवाले भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की सुविधा के लिए तीन बसें चलाई जायेगीं। ये बसे उत्तरकाशी बस स्टैन्ड एवं चिन्यालिसोर से उपलब्ध होंगी। इस दौरान डिफेंस इण्डियन आर्मी वेटेन्स  पोर्टल पंजीकरण के लिए भी उनकी सहायता की जायेगी।

No comments:

Post a Comment