Search This Blog

Friday, December 5, 2025

हब्बल स्पेस टेलीस्कोप ने खोजी नई तारों की आंधी

हब्बल स्पेस टेलीस्कोप ने खोजी नई तारों की आंधी: नासा/ईएसए हब्बल स्पेस टेलीस्कोप की इस तस्वीर में एक तूफानी और अत्यधिक सक्रिय सर्पिल गैलेक्सी NGC 1792 दिखाई दे रही है। पृथ्वी से लगभग 5 करोड़ प्रकाश-वर्ष दूर कबूतर (Columba) नक्षत्र में स्थित यह गैलेक्सी अपने चमकदार केंद्र और उसके चारों ओर घूमती हुई फाहे जैसी चमकदार सर्पिल भुजाओं के कारण बेहद आकर्षक लगती है।

No comments:

Post a Comment