भारत की विद्युत क्षमता 5.05 लाख मेगावाट पहुँची: स्थापित उत्पादन क्षमता में गैर जीवाश्म ईंधन स्रोतों की हिस्सेदारी जीवाश्म ईंधन स्रोतों से अधिक है नयी दिल्ली, 1 दिसंबर। देश की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 5,05,023 मेगावाट तक पहुँच गई है, जिसमें 2,45,600 मेगावाट जीवाश्म ईंधन स्रोत और 2,59,423 मेगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोत (नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 2,50,643 मेगावाट सहित) शामिल हैं। देश की वर्तमान स्थापित उत्पादन क्षमता संरचना का विवरण, जिसमें नवीकरणीय और
No comments:
Post a Comment