एसीसी-126 कोर्स के 71 कैडेट्स भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्य धारा में शामिल: देहरादून, 05 दिसंबर। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून के आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) विंग का दीक्षांत समारोह आज 05 दिसंबर 2025 को आईएमए हॉल में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। तीन वर्ष की कठिन शैक्षणिक एवं सैन्य प्रशिक्षण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी करने वाले एसीसी-126 कोर्स के 71 कैडेट्स को इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू
No comments:
Post a Comment