Search This Blog

Tuesday, July 25, 2017

श्रीदेव सुमन जी का 73वें बलिदान दिवस

https://scontent.fdel1-1.fna.fbcdn.net/v/t1.0-1/p50x50/20294495_1407374332650754_2169669542487329196_n.jpg?oh=6df3a6524b29f2df32b58360ad58f4eb&oe=5A0A92D0 श्रीदेव सुमन जी का 73 वा  बलिदान दिवस 






अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के 73वें बलिदान दिवस पर श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवम शिक्षा संस्थान ने मंगलवार 25 जुलाई 2017 को श्रीदेव सुमन स्मरण एवं नमन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार वीणापाणि जोशी जी और संचालन संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुनीराम सकलानी जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत जी रहे। इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ सत्यानंद बडोनी, एसके त्यागी, डॉ नीलम प्रभा वर्मा, डॉ माधुरी बड़थ्वाल, हर्षमणि व्यास, वीरेन्द्र डंगवाल "पार्थ", शीशपाल गुसाईं, राकेश बहुगुणा, पूनम नैथानी, कल्पना बहुगुणा, एमपी उनियाल, जयकृष्ण सकलानी, माधव नयन बडोनी, राजीव नयन बडोनी, प्रदीप आहूजा, दीपक कुमार, महेश बघेल, अनिल डबराल आदि ने श्रीदेव सुमन को पुष्पांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment