Search This Blog

Thursday, May 26, 2016



दूरदर्शन पर Þस्वाधीनता आन्दोलन में उत्तराखण्ड की पत्रकारिता पर चर्चा


मेरी पुस्तक Þस्वाधीनता आन्दोलन में उत्तराखण्ड की पत्रकारिता पर दूरदर्शन केन्द्र देहरादून द्वारा एक परिचर्चा का आयेजन किया गया मेरे साथ डा0 योगेश धस्माना ने भी भाग लिया। परिचर्चा का संचालन पत्रकार जितेन्द्र अन्थवाल ने किया। चरिचर्चा का फोकस उत्तराखण्ड की पत्रकारिता के गौरवमय इतिहास पर था। मेरी इस पुस्तक में पत्रकारिता के इतिहास के साथ ही उन तमाम पत्रकारों और पत्रों का विस्तृत उल्लेख है जिनकी स्वाधीनता आन्दोलन में सक्रिय भागीदरी रही। इस पुस्तक में ऐसे तथ्य उजागर किये गये हें जो कि अब तक ज्ञात नहीं थे। पुस्तक में राजा महेन्द्र प्रताप] मुंशीराम] स्वामी विचारानन्द] बी-डी- पाण्डे] विक्टर मोहन जोशी] गिरजा दत्त नैथाणी] अमीर चन्द बम्बवाल] भक्त दर्शन, रुद्रदत्त भट्ट] रामसिंह धौंनी] श्याम चन्द सिंह नेगी] हर्षदेव ओली] मनोहर पन्त और भैरवदत्त धूलिया जैसे 67 स्वतंत्रता सेनानी पत्रकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। इस आयोजन के लिये मैं कार्यक्रम अधिकारी पी-एस- रावत तथा उनके सहयोगी डा0 आम प्रकाश जमलोकी का आभारी हूं। यह पुस्तक विन्सर पब्लिशिंग कम्पनी] प्रथम तल 8 के-सी- सिटी सेंटर] 4 डिस्पेंसरी रोड देहरादून में उपलब्ध है।
दूरभाष सम्पर्कः- कीर्ति नवानी] 9456372442 एवं 9412325979


No comments:

Post a Comment