रविवार १ जुलाई २०१८ को जनपद पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट थाना क्षेत्रांतर्गत बमणीसैण
से रामनगर जा रही जी0एम0ओ0यू0 की बस संख्या यू0के0 12-सीए-0159 थाना धूमाकोट से
10-12 किमी आगे ग्वीन गांव के पास समय करीब सवा आठ बजे अनियंत्रित होकर 100 मीटर
गहरी खाई में गिर गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बस में 60 व्यक्ति सवार थे।
इस दुर्घटना में 45 सवारियों की मौके पर मृत्यु हो गयी। 15 घायलों को चिकित्सा
हेतु तत्काल नजदीकी असपताल रामनगर भेजा गया। जहाँ चिकित्सा के दौरान 03 घायलों की
मृत्यु हो गयी। इस प्रकार मृतकों की संख्या 48 पहुँच गयी है, जिसमें 22 पुरुष, 16
महिलायें एवं 10 बच्चे सम्मिलित हैं।


पुलिस बल
द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों एवं मृतकों के शवों को
निकाला गया और लगभग सभी मृतकों की शिनाख्त की कार्यवाही कर मौके पर ही पंचायतनामा
की कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment