राज्यपाल को पुस्तकें भेंट
Jay Singh Rawat presenting his books to Governor Dr K K Paul on April 7, 2016 |
मैंने आज उत्तराखंड के राज्यपाल विद्यानुरागी डा0 कृष्णकांत पॉल से सचिवालय स्थित उनके अस्थाई कार्यालय में भेंट कर उन्हें अपने द्वारा लिखी गयी तीन पुस्तकें भेंट की। राज्यपाल को भेंट की गयी पुस्तकों में 1-उत्तराखंड की जनजातियों का इतिहास 2- हिमालयी राज्य संदर्भ कोश 3-स्वाधीनता आन्दोलन में उत्तराखंड की पत्रकारिता शामिल हैं। इस भेंट में विद्वान डा0 पॉल ने मेरे प्रयासों को सराहने के साथ ही खास कर स्वाधीनता आन्दोलन में उत्तराखंड की पत्रकारिता पुस्तक को नयी पीढ़ी के लिये प्रेरणा श्रोत बताया। इस भेंट के दौरान मैंने उत्तराखंड की जनजातियों की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक तथा शैक्षिक स्थति पर भी सूक्ष्म चर्चा की। खास कर मैंने जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन न होने का उल्लेख किया। इस भेंट के दौरान मेरी पुस्तकों के प्रकाशक एवं मेरे
प्रेरणाश्रोत विन्सर पब्लिशिंग कम्पनी के कीर्ति नवानी भी मेरे साथ थे। नवानी जी ने महामहिम को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।
BOOKS
PRESENTED TO GOVERNOR
No comments:
Post a Comment