समय से पहले मॉनसून वापसी: राहत भी और चिंता के संकेत भी: -जयसिंह रावत भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बार मॉनसून की समय से पहले वापसी की पुष्टि की है। सामान्यत: मॉनसून 17 सितम्बर से पीछे हटना शुरू करता है, लेकिन इस बार यह प्रक्रिया 14 सितम्बर को ही शुरू हो गई। यानी तीन दिन पहले। मौसम के लिहाज से यह बदलाव भले मामूली लगे,
No comments:
Post a Comment