आर्मी हॉस्पिटल ने रोबोटिक लेजर से मोतियाबिंद सर्जरी में बनाया इतिहास!: नयी दिल्ली, 28 अगस्त। आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल (एएचआरआर) ने एक रोमांचक उपलब्धि हासिल की है! आज, भारत का पहला और दक्षिण एशिया का दूसरा सरकारी अस्पताल बनकर, एएचआरआर ने एएलएलवाई अडैप्टिव प्रणाली से पहली रोबोटिक कस्टम लेजर मोतियाबिंद सर्जरी की। यह सर्जरी इतनी खास क्यों है? क्योंकि यह फेम्टो-सेकंड लेजर तकनीक (FLACS)
No comments:
Post a Comment