प्रेस काउसिंल आफ इंडिया के सदस्यो ने मुख्यमंत्री हरीश रावत सेभेंट की
देहरादून 02 दिसम्बर. 2015 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत से बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह में प्रदेश के भ्रमण पर आये प्रेस काउसिंल आफ इंडिया के सदस्यो ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होने राज्य सरकार द्वारा पत्रकारो के हित में किये जा रहे प्रयासो के लिये मुख्यमंत्री श्री रावत की सराहना की। प्रेस काउंसिल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि देहरादून में विभिन्न पत्रकार संगठनो द्वारा भी उनसे भेंट के दौरान राज्य सरकार द्वारा पत्रकारो के हित में किये जा रहे कल्याणकारी कार्यो की सराहना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्रता संग्राम के दौर के समय से तथा राज्य स्थापना से पूर्व से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों के सम्वर्धन के लिये विशेष रूप से प्रयासरत है। पत्रकारों को पेंशन देने के साथ ही फोटो उपकरणो का बीमा व केमरा आदि उपकरण क्रय के लिये भी वित्तीय सहायता की योजना राज्य सरकार बना रही है।
इस अवसर पर प्रेस काउंसिल के सदस्य गुरूविन्दर कुमार, पीके दास, सचिव सूचना विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, अपर निदेशक सूचना अनिल चन्दोला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment