सब कुर्सी का खेल है भैया सब कुर्सी का खेल. पूर्व मुख्य मंत्री विजय बहुगुणा जी का यह चित्र कभी हर एक दफ्तर में अफसर के सिर के ऊपर टंगा होता था। आज यही चित्र विधानसभा के कूड़ेदान की शोभा बढ़ा रहा है। विधानसभा भवन के पीछे यह फोटो कूड़ेदान पर जानबूझ कर लोगों ने सजा रखी है. इस चित्र में सत्ताच्युत बहुगुणा जी हर आने जाने वाले को निरीह प्राणी की तरह टुकुर -टुकुर निहारते रहते हैं.
No comments:
Post a Comment