Search This Blog

Friday, December 19, 2014

जय और उदय------------
---------------
दो बाल सखा
एक कलम का मजदूर---------------
और दूसरा
ज्ञान-विज्ञान के केन्द्र विश्व विद्यालय का कुलपति
------------------------------------------------------------------
राजभवन देहरादून में 16 दिसम्बर 2014 को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय की पुस्तक "उत्तराखंड- डिसआस्टर” का विमोचन राज्यपाल डा0 अजीज कुरैशी, कैबिनेट मंत्री डा0 इंदिरा हृदयेश, डा0 हरक सिंह रावत और दिनेश धनै द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विमोचन समारोह में प्रदेश के सभी विश्व विद्यालयों के कुलपतियों, विभिन्न कालेजों के प्रोफेसरों एवं अन्य विशेषज्ञों तथा बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से शिक्षा जगत की हस्तियों के साथ ही विषय विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया। कुलपति डा0 उदय सिंह रावत ने बड़प्पन का परिचय देते हुये अपने बाल सखा और एक अदने से पत्रकार जयसिंह रावत का भी मान बढ़ा दिया। जय को अपने बचपन के मित्र उदय के हाथों सम्मानित होने का सौभाग्य पहले भी मिला था।