उत्तराखण्ड सरकार
सूचना एवं लोक
सपंर्क विभाग,
12. ई.सी.
रोड़, देहरादून
प्रेस नोट
स्व. रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार को बनी समिति
देहरादून,
18 जुलाई, 2013 (सू.वि.)
30 मई को पत्रकारिता
दिवस के अवसर
पर स्व. रामप्रसाद
बहुगुणा स्मृति पुरस्कार दिये
जाने हेतु शासन
द्वारा चयन समिति
का गठन कर
लिया गया है।
सचिव सूचना विनोद
फोनिया द्वारा जारी आदेश
के अनुसार तीन
सदस्यीय समिति का गठन
किया गया है।
इस समिति में
पत्रकार एवं साहित्य
जगत के वरिष्ठ
लोगों को शामिल
किया गया है।
शासन द्वारा गठित
चयन समिति में
पिं्रट मीडिया से स्वतंत्र
पत्रकार जय सिंह
रावत, इलैक्ट्रांनिक मीडिया
से श्री आशीष
गोयल ब्यूरोचीफ ए.एन.आई.
तथा वरिष्ठ साहित्यकार
श्री लीलाधर जगूड़ी
को शामिल किया
गया है।
ज्ञातव्य
है कि सरकार
द्वारा प्रतिवर्ष 30 मई, को
पत्रकारिता दिवस के
अवसर पत्रकारिता के
क्षेत्र में उत्कृष्ठ
कार्य करने वाले
वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित
किया जायेगा। इसके
लिए एक चयन
समिति का गठन
किया जाना था,
जो पुरस्कार के
लिए पात्र लोगों
का चयन करेंगे।
इस क्रम में
सचिव सूचना द्वारा
चयन समिति के
गठन संबंधी आदेश
जारी कर दिया
गया है।
सूचना एवं
लोक सपंर्क विभाग,